Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Feb, 2025 04:22 PM
![ank jyotish rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_19_189038893rashifallokeshg-ll.jpg)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। घर के रख-रखाव संबंधी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। घर के रख-रखाव संबंधी योजनाओं को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। परिजनों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। व्यवसाय में कुछ लाभदायक संपर्क बनने की सम्भावना है।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवा व्यर्थ की गतिविधियों में भाग लेंगे जिससे वे अपना कीमती समय बर्बाद करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता बनी रहेगी। जिस कारण शाम तक खुद को थका हुआ महसूस करेंगे और साथ ही आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की मदद से कुछ आंतरिक व्यवस्था में बदलाव करेंगे। आपके अनुभव को देखते हुए आज आपको किसी नयी टीम का नेतृत्व करने का मौका भी मिल सकता है। घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार के लिए आज लोन लेना पड़ेगा, आपको सलाह दी जाती है कि अपने सामर्थ्य से अधिक लोन लेने से बचें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का स्थानांतरण होने की सम्भावना है। बदलते मौसम का आप के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। धन निवेश संबंधी योजनाओं पर आज आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णयों से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में की गई आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। साझेदारी के व्यापार में साझेदार के साथ तालमेल की कमी दिखाई देगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसका अच्छे से अध्ययन करने की सलाह दी जाती है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। व्यापार में पिछले कुछ दिनों से चल रही समस्या से आज राहत मिलने की उम्मीद है। संतान के करियर को लेकर चिंतित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी कल्पनों में उलझने से बचना चाहिए।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। आज आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वाहन चलाते समय गति सीमा को अपने नियंत्रण में रखें। युवाओं को जोखिम भरी यात्रा पर जाने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देखकर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अधिकारीगण आपके अच्छे काम से खुश होकर आपके अधिकारों में वृद्धि कर सकते हैं। कानूनी मामलों को लेकर आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी आपके नियंत्रण में रहेंगे। युवा अपनी जीवन शैली में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in