Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Mar, 2025 10:27 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आय की स्थिति सामान्य रहेगी। व्यावसायिक कामों में परिजनों का सहयोग मिलेगा। सरकारी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आय की स्थिति सामान्य रहेगी। व्यावसायिक कामों में परिजनों का सहयोग मिलेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम में लापरवाही करने से बचने की सलाह दी जाती है। युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की कोशिश करेंगे।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक मामलों में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। व्यापारी वर्ग निवेश संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यस्त रहेंगे। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार होगा।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कुछ अनचाहे खर्चे आज आपको परेशान करेंगे। पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर आपसी तालमेल में दिक्कतें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी में वृद्धि होगी, जिनको निभा पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। राजनीतिक गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा। घर में करीबी रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। नौकरी में बदलाव के इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कारोबार में अधीनस्थों के साथ आपके अच्छे संबंध उनके मनोबल को बढ़ाएंगे।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। लंबित कामों को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न करने में सफलता मिलेगी, जिससे खुद के अंदर मानसिक सुकून और नयी ऊर्जा को महसूस करेंगे। उधार दिया पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी की सलाह से पिछले कुछ समय से मन में चल रही किसी दुविधा का समाधान मिलेगा। आर्थिक दिशा में किया गए आज सभी प्रयास सफल रहेंगे। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बेहतर होगा की अपनी नकारात्मक कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा, जहां कुछ धन की चैरिटी करने की योजना बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपको सभी कामों में समर्थन मिलेगा। युवाओं को सलाह दी जाती है कि पुरानी नकारात्मक बातों को अपने वर्तमान पर हावी न होने दें।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आलस्य के कारण आपके कुछ बनते कामों में रुकावट आ सकती हैं। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। कारोबार में अपनी कार्य क्षमताओं को निखारने की कोशिश सफल रहेगी। नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में नयी साझेदारी की योजना बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ चल रहा विवाद आज सुलझने की संभावना है। व्यापार कर रहे व्यक्तियों को आज मित्रों की मदद से कुछ नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in