Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Mar, 2025 02:04 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। किसी खास विषय पर घर के बड़ों से चर्चा करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी परिजन के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप न करें अन्यथा आपके आपसी संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कारोबार में अपने अधीनस्थों की गतिविधियों पर नज़र रखें।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बना रहने से घर का वातावरण सुखद बना रहेगा। किसी करीबी मित्र की मुश्किल समय पर मदद करने से ख़ुशी महसूस होगी। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेने का विचार बन रहा है तो आपको सलाह दी जाती है कि अपनी क्षमता से ज्यादा का लोन न लें। अपनी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के लिए बाहरी व्यक्तियों से सलाह लेने के बजाय खुद ही उनको सुलझाने की कोशिश करें।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है। युवा अपने कामों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। आज किसी अनजान व्यक्ति पर जरूरत से अधिक भरोसा करना नुकसान का कारण बन सकता है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अचानक कुछ अनचाहे खर्चे आपको परेशान करेंगे। युवाओं को अपने पिछले अनुभवों से सीख लेकर भविष्य के लिए बेहतर योजनाओं पर काम करने की आवश्यकता है। व्यापार के विस्तार के लिए आज आप अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के रख-रखाव के प्रति आपका उचित योगदान रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि किसी के साथ फालतू बहस में न पड़ें।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा, जिसकी विचारधारा आपको बहुत पसंद आएगी और उनको आप अपनी जीवनशैली में ढालने की कोशिश करेंगे। परिवार के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी भी प्रकार का कोई नया निवेश करने से बचें। साझेदारी के काम में लाभ मिलने की सम्भावना है। अविवाहित व्यक्ति के जीवन में प्रेम प्रसंग दस्तक दे सकता है। भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in