Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Mar, 2025 03:36 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज परिवार के साथ किसी धार्मिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। बाहरी व्यक्ति का आपके निजी मामलों में हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। बाहर के खानपान से बचें, अन्यथा पेट सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ेगा। रुके कामों को पूरा करने में घर के सदस्यों का साथ मिलेगा।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आज उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। नौकरी में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। व्यापार का विस्तार करने के लिए आज व्यापारिक ऋण लेने की योजना भी बनेगी।
उपाय- ध्यान व योगाभ्यास करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज किसी व्यवसायिक पार्टी में शामिल होंगे, जहाँ आपकी मुलाक़ात बहुत से अनुभवी व्यक्तियों के साथ होगी। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
उपाय- बईमानी और गलत कामों से दूर रहें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आय के नए स्त्रोत मिलने की सम्भावना है। व्यवसायिक मामलों में दूसरों के निर्णय की अपेक्षा अपने निर्णयों पर भरोसा रखें। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके द्वारा किये गए काम की प्रशंसा करेंगे। ननिहाल पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर की सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी करने में धन व्यय करेंगे। आज कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज घर में ही घुम होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा। व्यापार में धन लाभ के रास्ते प्रशस्त होंगे, छोटे मोटे प्रलोभन से खुद को दूर रखें।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है। युवाओं की दिनचर्या में कुछ बदलाव होगा। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। क़ानूनी मामलों में आज नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की बदोलत आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। नयी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं। पैसों का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में अधीनस्थों के साथ चल रहे मतभेद को बढ़ने न दें। सामाजिक कार्यों के साथ साथ पारिवारिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। युवा वर्ग को व्यर्थ की गतिविधियों पर समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in