Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Mar, 2025 02:01 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापारिक कामों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। पिता के साथ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापारिक कामों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिल सकती है। बाहर के खानपान से बचें।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। करीबी रिश्तेदार के साथ कुछ दिनों से चल रही अनबन से आज मुक्ति मिलेगी। व्यापारिक गतिविधियां थोड़ी धीमी रहेगी, धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। रुके काम आज अपने आप बनते जायेंगे, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। आज किसी परिजन से कोई सरप्राइज उपहार मिलेगा। आज शुरू किये गए सभी काम सुनिश्चित समय पर पूरा होने की उम्मीद है।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आज आपके विदेशी संपर्कों की मदद से कोई महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होगा। आज किसी परिजन की आर्थिक मदद करने से आपको ख़ुशी मिलेगी।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। लेखन से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आज आपके काम की सभी लोग खुल कर सराहना करेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की मदद से नए प्रोजेक्ट को समझने में मदद मिलेगी। भाई अपनी बहनों को उपहार देंगे।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अधिकारियों के साथ किसी बड़ी मीटिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। अपनी बातों को खुल कर दूसरों के सामने व्यक्त करने में सफलता मिलेगी। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। पेपर खत्म होने के बाद आज बच्चे अपने मित्रों के साथ खेलकूद में समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। अपनी बुद्धिमत्ता से कुछ जटिल मुद्दों को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपने रूठे रिश्तेदारों को मनाने के लिए आज का दिन उचित रहेगा। विद्यार्थी खेलकूद अथवा सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहेंगे। जिस कारण वे अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आपके सरल स्वभाव के कारण परिजन आपसे बातचीत करना पसंद करेंगे। आज दूसरों के मामलों में दखलंदाजी करने से बचें। व्यापार में आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने के बारे में विचार बना सकते हैं।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in