Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Mar, 2025 04:08 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में किसी बड़े निवेश को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यापार में किसी बड़े निवेश को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना फायदेमंद निर्णय होगा। आपका सरल स्वभाव के कारण परिजनों के बीच आपका विशेष स्थान बनेगा। युवाओं को अपने करियर को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर घर के बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें। माता-पिता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। रिश्तेदारों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर करने के लिए आज का दिन उचित रहेगा।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज अपने निजी कामों को निपटाने में सफलता मिलेगी। व्यापार में वृद्धि के लिए किये गए सभी प्रयास सफल होंगे। आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। निजी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के कम सहयोग के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह जायेंगे। समाज सेवा के चलते आपके संपर्कों के दायरे में विस्तार होगा। योजनाबद्ध तरीके से आप लंबित पारिवारिक कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज कुछ लोग अपना काम आप पर डालने की कोशिश करेंगे। क्रोध में लिए गए निर्णयों से आपके बनते कामों में दिक्कत आ सकती है। मेहनत के बावजूद अपेक्षित परिणाम न मिलने के कारण आपका मन उदास रहेगा।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके कामों में मुश्किल खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं। अपनी व्यापारिक कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। संतान के करियर सम्बन्धी चल रही किसी परेशानी को सुलझाने में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग मिलेगा।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। पारिवारिक कामों को लेकर किसी सदस्य के साथ बहस हो सकती है। वाणी में नियंत्रण रखने की जरूरत है। व्यापारिक यात्रा को आज स्थगित रखने की कोशिश करें अन्यथा अपेक्षित लाभ मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। जिस के कामों से आप बहुत प्रेरित होंगे और अपने दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने सिद्धांतों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। घर के बड़ों का स्नेह आप पर बना रहेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in