Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Mar, 2025 02:30 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। जटिल परिस्थिति में धैर्य और बुद्धिमत्ता से काम लेंगे तो
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। जटिल परिस्थिति में धैर्य और बुद्धिमत्ता से काम लेंगे तो जल्दी ही परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी। युवाओं को अपनी सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा देने की आवश्यकता है। मित्रों के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान की यात्रा करेंगे।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच चल रही छोटी-मोटी अनबन आज सुलझ सकती है। युवाओं को किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से अपने करियर को लेकर स्पष्टता आएगी। नौकरी में बदलाव की योजना को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखें।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। जीवनसाथी के साथ आज घूमने का सरप्राइज प्लान बनायेंगे। घर के बड़ों की मदद से कोई बड़ा काम पूरा हो जायेगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज अधिक मेहनत करनी होगी। अपने कामों को किसी के भरोसे न छोड़े अन्यथा वे अधूरे ही रह जायेंगे और आपको अधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से कुछ मेहमान आपसे मिलने आयेंगे।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी पर जरूरत से अधिक भरोसा करना नुकसान का कारण बनेगा। व्यापार में आपको आपकी योग्यता के बल पर अपेक्षित लाभ मिलेंगे। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आय के एक से अधिक स्त्रोत मिल सकते हैं। अपनी खानपान की आदतों का ध्यान रखने की आवश्यकता है, अन्यथा पेट से सम्बंधित कोई रोग परेशान करेगा।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनको पूरा करना आज आपके लिए मुश्किल काम होगा। बनते कामों में बिना कारण रूकावट खड़ी हो सकती है। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। आज कोई कीमती वस्तु घर में रखकर भूल जायेंगे।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज किसी अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अधिक सतर्क और सावधान हो कर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। व्यापार में कुछ नए आर्डर मिलेंगे। व्यर्थ के खर्चों से दूर रहने की कोशिश करेंगे तो कुछ दिनों से चल रही आपकी आर्थिक समस्या दूर होने की सम्भावना है।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in