Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Mar, 2025 02:04 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आय में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों पर नियंत्रण रखना मुश्किल होगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आय में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों पर नियंत्रण रखना मुश्किल होगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की अधिकारीगण सराहना करेंगे। किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को प्राथमिकता मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के सिलसिले में की गयी यात्रा आज आपके लिए लाभदायक रहेगी। माता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएगा। रचनात्मक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपको आपकी छुपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदारी में खर्चा करेंगे। आज आलस्य के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह जायेंगे। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें, अन्यथा आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं।
उपाय- शराब का सेवन न करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में किसी बात को लेकर साझेदारों के बीच गलतफहमी हो सकती है, जिस को बातचीत कर दूर करने की कोशिश करें। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। जीवन साथी को उनके खानपान के तरीके में बदलाव करने की आवश्यकता है।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। समय के साथ-साथ आपको अपनी व्यापारिक नीतियों में बदलाव करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है। कुछ समय धार्मिक कामों में व्यतीत करेंगे।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। पैरों में दर्द की समस्या आज आपको परेशान कर सकती है। सामाजिक कार्यों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता बनी रहेगी।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कुछ दिनों से चल रही आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी। मित्रों की मदद से व्यापार के विस्तार की योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का मनपसंद स्थान में स्थानांतरण होने की सम्भावना है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in