Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Mar, 2025 02:02 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में किसी नयी टीम का नेतृत्व करना का मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में किसी नयी टीम का नेतृत्व करना का मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी परन्तु खर्चों पर नियंत्रण नहीं रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। परिवार में विवाह योग्य सदस्य के लिए कोई अच्छा विवाह का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता के स्वास्थ्य के लिए समय प्रतिकूल रहेगा, सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत के बल पर नयी पहचान बनेगी। व्यापार में आपके विरोधी आपकी आलोचना करेंगे घबराए नहीं बल्कि उन आलोचनाओं की वजह को तलाशने की कोशिश करें।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी फिर भी परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे। कारोबार में अधीनस्थों के साथ अच्छा व्यवहार रखें अन्यथा नकारत्मक असर आपके उत्पादन पर पड़ेगा।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवा आज किसी नये विषयों पर जानकारी हासिल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनको परिवार के सदस्यों के साथ बांट कर समय पर पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल रहेगी।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही किसी परेशानी का आज आसान समाधान निकालने में सफलता मिलेगी। संतान के किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी। पैतृक संपत्ति से आज आपकी आय में वृद्धि होगी।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। युवा दिनचर्या में कुछ महत्वपूर्ण सुधार करेंगे। दिन की शुरुआत में व्यापारिक गतिविधियां थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु शाम तक आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। ननिहाल पक्ष से किसी रिश्तेदार के ख़राब स्वास्थ्य की खबर आएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा के परिणाम उनकी मेहनत के अनुरूप मिलेंगे। आज घर में कोई बिजली का उपकरण ख़राब होगा, जिसको ठीक करवाने के लिए धन व्यय करेंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आप अपने काम से संतुष्ट नज़र आयेंगे। बच्चों के साथ बातचीत के दौरान कठोर होने से बचें। व्यापार में अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में मेहनत के बावजूद पूरे परिणाम नहीं मिलेंगे, धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है। अविवाहित व्यक्ति आज कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी दिखाई देगी।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in