Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Mar, 2025 06:30 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय सम्बन्धी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय सम्बन्धी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आर्थिक स्थिति में थोड़ी तंगी देखने को मिल सकती है। पारिवारिक कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। बच्चों के स्कूल एडमिशन को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। ऑफिस जाते समय आपका वाहन ख़राब हो सकता है, जिसकी मरम्मत के लिए धन व्यय करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी परन्तु नकारात्मक प्रवृति रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखने की आवश्यकता है।
उपाय- शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज कुछ जटिल निर्णय लेने पड़ेंगे। आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई योजना बना सकते हैं, जिनको आप आपकी समझ-बूझ से सुलझाने में सफल रहेंगे। साझेदारी के व्यापार में पारदर्शिता रखने की आवश्यकता है।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। संतान का जिद्दी स्वभाव आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, व्यर्थ की वस्तुओं की खरीदारी करने से बचें।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अच्छे अवसर मिलेंगे। आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है। भाई-बहन आपको किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह देंगे।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। आज शुरू किये गए सभी महत्वपूर्ण कामों को समय पर पूरा करने में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा, जिससे उनके भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आसानी होगी।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दिनचर्या में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। आज कुछ समय धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर घर के बड़ों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार करने के लिए अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। अपनी वाणी में नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in