Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Mar, 2025 01:46 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों से आज
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों से आज मुक्ति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छुपी प्रतिभा को सुधारने का मौका मिलेगा। व्यापारिक योजनाओं को पिता के अनुभव से क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापारिक कार्यों में जल्दबाज़ी से लिए गए निर्णयों से नुकसान की स्थिति बन सकती है। आर्थिक मामलों में तंगी देखने को मिलेगी। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। युवाओं को खुद को साबित करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं को अपनी योग्यता के बल पर निपटाने में सफलता मिलेगी। व्यवसाय में अधीनस्थों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। बच्चे अपनी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बहुत उत्सुक रहेंगे। मौसम का बदलाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, सावधान रहें।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम की अधिकता रहेगी। कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच चल रही किसी समस्या का समाधान निकलेगा। भाई अपनी बहनों को कोई उपहार देंगे।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर की व्यवस्था को उचित बनाये रखने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत युवाओं को आज उनके भविष्य को लेकर स्पष्टता मिलेगी। भौतिक सुख- सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपरिचित व्यक्तियों के साथ अधिक सम्पर्क न बनायें, अन्यथा किसी समस्या में फंस सकते हैं। आज किसी अनजान बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिस कारण कार्यक्षेत्र में आपकी कुशलता में कमी दिखाई देगी।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। करीबी रिश्तेदार के स्वास्थ्य में उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देखकर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में रोजाना के कामों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। लंबित कानूनी मामलों में नतीजे आज आपके पक्ष में आ सकते हैं। बाहर के खानपान के कारण पेट सम्बन्धी किसी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in