Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Mar, 2025 06:37 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। परिवार के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके संबंधों में मजबूती आएगी। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दिन आपके अनुकूल रहेगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवा आज किसी नए विषय को सीखने में रुचि दिखायेंगे। घर में मेहमानों के आगमन से वातावरण खुशियों से भरा हुआ रहेगा। सकारात्मक प्रवृति रखने वाले व्यक्तियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय- पहाड़ की तस्वीर साउथ वेस्ट में लगायें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पारिवारिक मामलों में आपके द्वारा दी गयी सलाह सभी सदस्यों को पसंद आएगी। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बच्चों के स्कूल के एडमिशन को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। व्यापारिक मामलों में अधिक सोच-विचार करने से व्यापार का कोई अच्छा अवसर आपके हाथ से निकल सकता है। ससुराल पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। निवेश संबंधी योजनाओं में जल्दबाज़ी करने से बचें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। आज किसी करीबी से व्यापारिक साझेदारी करने का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में समय अनुसार काम पूरा न होने के कारण अधिकारियों के रोष को सहना पड़ेगा। युगल प्रेमियों को व्यर्थ की बातों को लेकर चर्चा करने से बचने की सलाह दी जाती है। सिर का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। संतान के करियर को लेकर कोई अच्छी खबर सुनने की मिलेगी, जिसको सुनकर आप गर्वित महसूस करेंगे। आय और व्यय में संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा परन्तु जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। परिवार के सदस्यों के बीच किसी विशेष मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। व्यापार में नया निवेश करने से बचें।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आपका अच्छा स्वभाव आपके बिगड़े कामों को सुधारने में मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आय को लेकर कोई शुभ समाचार मिलेगा। बदलते मौसम से खुद का बचाव करें। मित्रों के साथ व्यायाम शाला जायेंगे।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in