Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Mar, 2025 02:00 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता को आज कोई उपहार देंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता को आज कोई उपहार देंगे, जिससे वे प्रसन्न होंगे। घर के बड़ों के साथ समय व्यतीत करने से व्यापार की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आय के साधनों में वृद्धि परन्तु परन्तु खर्चों पर अंकुश नहीं लगा पाएंगे।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपकी सरल वाणी के कारण परिजन आप से बात करना पसंद करेंगे। आप अपनी व्यवस्थित दिनचर्या के कारण अपने दैनिक कामों को समय अनुसार पूरा करने में सफल रहेंगे। व्यापार में अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज बातचीत कर दूर करेंगे। संतान की गतिविधियों पर नज़र रखने की आवश्यकता है। युवाओं को व्यर्थ में समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए दूसरों पर निर्भर होने के बजाय खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है। प्रॉपर्टी में सोच समझ कर निवेश करें। युगल प्रेमियों को उनके विवाह के लिए परिवार के सदस्यों से स्वीकृति मिलेगी।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में कोई बहुत दिनों से लंबित काम आज दोबारा से शुरू करने में सफल रहेंगे। घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खराब होगी, जिसको ठीक करवाने में धन व्यय करेंगे। पड़ोसियों से किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम में अधिक एकाग्र होने की आवश्यकता है। जीवनसाथी से अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे। अनियमित खानपान के कारण पेट से सम्बंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
उपाय-श्री लक्ष्मी-नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। काम की अधिकता के बावजूद कुछ समय अपने मनपसंद कामों के लिए निकाल लेंगे। आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अनावश्यक खाचों से दूर रहने की कोशिश करें। परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज प्रॉपर्टी की कोई बड़ी डील फाइनल करेंगे। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें, अन्यथा मन अशांत रहेगा। नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही परेशानी आज भाइयों के सहयोग से दूर होगी। विदेश में रहने वाले मित्रों से फ़ोन के माध्यम से बातचीत करेंगे। आज आपके लिए वे आपका मनपसंद कोई उपहार भी भेज सकते हैं।
उपाय-राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in