Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Apr, 2025 06:27 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर घर के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर घर के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे, बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें अन्यथा भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से बिगड़ी हुई स्थिति में स्थिरता आएगी।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। दिन की शुरुआत आपके अनुकूल रहेगी। व्यापारिक मामलों को लेकर आज का दिन बढ़िया रहेगा, काम में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचें। व्यवसाय में नया निवेश करने से पहले अपनी योजना की पूरी जानकारी एकत्रित करें।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यावसायिक कामों की अपेक्षा आज आप अपने व्यक्तिगत कामों को अधिक महत्व देंगे। नौकरी कर रहे युवाओं को आज कोई विशेष उपलब्धि मिलने की उम्मीद है।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता के कारण अपने परिवारिक कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसकी वजह से परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति का ध्यान रखने की आवश्यकता है। कंप्यूटर के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी।
उपाय- परनिंदा से बचें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। काम संबंधी कुछ बदलाव होंगे, जो आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे। साझेदारी के व्यवसाय में आपकी स्थिति उत्तम बनी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में किसी छोटी सी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, जिससे परिवार का माहौल बिगड़ेगा।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पिछले कुछ समय से चल रहे किसी पारिवारिक तनाव से आज राहत मिलेगी। परिजनों के साथ मनोरंजन करते हुए दिन खुशनुमा बीतेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को करियर संबंधी कोई अच्छी खबर मिलेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की गतिविधियों पर नज़र रखने की जरूरत है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लंबित कामों को आज गति मिलेगी। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें। पैसों का लेन-देन करते समय किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भाइयों को आज कार्यक्षेत्र में मिली उपलब्धियों की आप सराहना करेंगे, जिससे आपके संबंधों में मजबूती आएगी। युवा अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। बच्चों का जिस स्कूल में आप एडमिशन करवाना चाहते थे आज वहां बात बन सकती है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in