Edited By Jyoti,Updated: 25 Oct, 2022 08:18 AM
![ank jyotish rashifal in hindi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_08_15_142891232image30-ll.jpg)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता के साथ व्यापार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को साझा करेंगे, परन्तु आज कुछ भी नया शुरू करने के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता के साथ व्यापार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को साझा करेंगे, परन्तु आज कुछ भी नया शुरू करने के लिए दिन उपयुक्त नहीं है। घर के किसी बड़े के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
उपाय- भूरी चीटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। प्रॉपर्टी के कुछ बनते कामों में रूकावटे आ सकती है। जल्दीबाज़ी में लिए गएँ निर्णय परेशानी में डाल सकते हैं। संतान की किसी परेशानी से बाहर निकलने में उस की मदद करेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। साझेदारी में व्यापार करने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा का अधिकारी सम्मान करेंगे। आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। आज कुछ समय धार्मिक क्रियाकलापों में व्यतीत करेंगे।
उपाय- गुड़ चने का प्रसाद बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता होगी। आज नयी परियोजनाओं और खर्चों को स्थगित करना अच्छा निर्णय होगा।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। परिवार में किसी शुभ आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा होगी। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता से कुछ जटिल कार्य पूर्ण होंगे। रुके कामों को उचित गति प्राप्त होगी।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_58_56778140016_13_591322335image.jpg)
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में आज अधिक सावधान हो कर काम करने की आवश्यकता है। काम की अधिकता के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। वाहन अथवा अचल संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं। व्यापारिक को आज मनोवांछित लाभ नहीं मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। युगल प्रेमी आज एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर के मामलों में बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा। विद्यार्थियों का मन पढाई में कम खेलकूद में अधिक लगेगा। साझेदारी के व्यापार में आज लाभ की अधिक अपेक्षा न रखें।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in