Mahashivratri 2019: बेलपत्र के अलावा ये भी शिव को है अति प्रिय

Edited By Jyoti,Updated: 02 Mar, 2019 10:42 AM

apart from belpatra this thing is also favourite of lord shiva

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि का दिन एकमात्र ऐसा दिन माना जाता है जिस दिन भगवान शंकर जातक को हर तरह सुख प्रदान करता है। बता दें ऐसा माना जाता है कि इसके लिए महादेव के भक्तों को ज्यादा कुछ करने की आवयकता नहीं होती।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि का दिन एकमात्र ऐसा दिन माना जाता है जिस दिन भगवान शंकर जातक को हर तरह सुख प्रदान करता है। बता दें ऐसा माना जाता है कि इसके लिए महादेव के भक्तों को ज्यादा कुछ करने की आवयकता नहीं होती। इनको प्रसन्न करने के लिए केवल सच्चे शुद्ध भाव चाहिए होते हैं। ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का इस्तेमाल होता है। इसी के चलते हर कोई इनकी पूजा में इस पत्र का प्रयोग ज़रूर करता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी शिव जो को कुछ पत्ते अर्पित किए जा सकते हैं। जी हां, ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इन्हें महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न पत्ते अर्पित करते हैं तो अलग-अलग मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तो आइए इसके बारे में-
PunjabKesari, Belapatra, Belpaatra Leaves Image, बेलपत्र, बेलपत्र के पत्ते
कहा जाता है कि संतान सुख की प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन तीन पहर की पूजा करते हुए शिवलिंग पर बांस की ताज़ी पत्तियों अर्पित करें। ऐसा करने से शिव की कृपा से निःसंतानों की मनोकामना ज़रूर पूरी होती है।
PunjabKesari, बांस की पत्तियों, Bans ke patte, Bans ke patte Leave Image
हिंदू धर्म के ग्रंथ शिवपुराण में बताया गया है कि आक (अकाव, मदार) के पत्ते और फूल चढ़ाने से शिव जी बहुत शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसमें ये भी बताया गया है कि आक भगवान शिव का मनपसंद पुष्प यानि फूल भी है।
PunjabKesari, आक, अकाव, मदार के पत्ते, Aak, Madar, Akav, Leaves Image
परिवार की लंबी आयु के लिए शिव जी पर दूर्वा घास चढ़ाएं। शास्त्रों की मानें तो दूर्वा में अमृत का वास होता है।
PunjabKesari, Durva, Durva, दूर्वा घास
इतना तो सब जानते हैं कि शिव जी को भांग अधिक प्रिय है। इसलिए मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भांग के पत्ते चढ़ाने से भोले बाबा अधिक प्रसन्न होते हैं।
PunjabKesari, भांग के पत्ते, Bhang Ke patte, Bhang Leaves Image
इसके अलावा भगवान शंकर को महाशिवरात्रि के दिन धूतरा अर्पित करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
PunjabKesari, Dhatura Ke patte, Dhatura Leaves, Dhatura Leaves Image, धतूरा पत्ते
इसके अलावा पीपल के पत्तों से भी भगवान शिव की पूजा करने का विधान माना गया है। ज्योतिष के अलावा महाशिवरात्रि के दिन पीपल के पत्तों से शिव जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।
PunjabKesari, Peepal ke Patte, पीपल के पत्ते, Peepal Leaves Image
महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में अपामार्ग के पत्ते से शिव पूजन करने पर मनुष्य भोग और मोक्ष प्राप्त करता है।

भगवान शिव को शमी के पत्ते चढ़ाने से जीवन में सभी समस्याओं का अंत होता है।
PunjabKesari, Shami Ke Patte, शमी के पत्ते, Shami leaves Image
इन सबके अलावा महाशिवरात्रि के दिन 108 से लेकर 1 हज़ार बेलपत्र चढ़ाने से धन आवक में बाधा, या विवाह में आ रही देरी की समस्या बहुत जल्द दूर होती हैं।
इस ग्रह की वजह से लड़कियां बन जाती हैं Tomboy... (VIDEO)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!