Edited By Sarita Thapa,Updated: 29 Mar, 2025 08:22 AM

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर विविध समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती के संदेश जन-जन तक पुहंचाए जाएंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर विविध समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती के संदेश जन-जन तक पुहंचाए जाएंगे।
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने बताया कि 6 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में आर्यसमाज के 150वें स्थापना वर्ष कार्यक्रमों की शृंखला में एक विशेष आयोजन होगा। साथ ही अक्तूबर में प्रास्तावित 40 देशों के प्रतिनिधियों के अन्तर्राष्ट्रीय विराट आर्य महासम्मेलन की घोषणा होगा। मुंबई में 29 और 30 मार्च को विशेष आयोजन किया जा रहा है।