Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Aug, 2021 09:51 AM
मकर राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण से गुजर रहे हैं और चन्द्रमा के ऊपर से शनि का गोचर पहले ही काफी परेशानी दे रहा है और इस बीच इस राशि के अष्टम भाव में तीन तीन ग्रह गोचर करेंगे लिहाजा
Monthly Horoscope August 2021 Masik Rashifal: मकर राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण से गुजर रहे हैं और चन्द्रमा के ऊपर से शनि का गोचर पहले ही काफी परेशानी दे रहा है और इस बीच इस राशि के अष्टम भाव में तीन तीन ग्रह गोचर करेंगे लिहाजा महीने का दूसरा हाल्फ ख़ास तौर पर परेशानी वाला हो सकता है। हालांकि पहले हाल्फ में स्थितियां सामान्य रहेंगी लेकिन दूसरे हाफ में सूर्य, मंगल, बुध के त्रिग्रही योग से समस्याएं बढ़ सकती हैं लेकिन इसी बीच आपको कुछ तिथियों पर विशेष ध्यान रखना है क्योंकि इन तिथियों पर चन्द्रमा भी आपकी कुंडली के चौथे, आठवें और बाहरवें भाव में गोचर करेगा। 1, 27, 28 अगस्त को चन्द्रमा चौथे भाव में रहने से मां की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है जबकि 9 और 10 अगस्त को चन्द्रमा के अष्टम भाव में गोचर होने से अचानक नुकसान के योग हैं। 18 और 19 अगस्त को चन्द्रमा के बाहरवें भाव में गोचर से खर्चे अचानक बढ़ सकते हैं।
तो शुरू करने से पहले आइए जानते हैं अगस्त महीने का ग्रह गोचर क्या रहेगा
9 अगस्त को बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे।
11 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे।
17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे।
26 अगस्त को बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे।
16 से 25 अगस्त तक सूर्य, मंगल और बुध का त्रिग्रही योग बनेगा।
18 अगस्त को बुध उदय होंगे।
चन्द्रमा 1, 27 और 28 अगस्त को मकर राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे।
चन्द्रमा 9 और 10 अगस्त को मकर राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे।
चन्द्रमा 18 और 19 अगस्त को मकर राशि के बाहरवें भाव में गोचर करेंगे।
यहां क्लिक करके श्री नरेश अरोड़ा जी से जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों के लिए अगस्त का महीना
उपाय
आप पर शनि की साढ़ेसती का प्रभाव चल रहा है लिहाजा सबसे पहले शनिवार के दिन नीले-काले वस्त्र पहनने से परहेज करें और सरसों का तेल और उड़द की दाल शनि देव की शिला पर अर्पित करें।
बुध आपकी कुंडली में भाग्य स्थान के स्वामी हैं लिहाजा अच्छे भाग्य के लिए एक पेड़ लगाएं और उसकी सेवा करें, हरियाली के कारक ग्रह बुध निश्चित तौर पर आपका भाग्य चमका देंगे।
शुक्रवार के दिन गौशाला में जाएं और गौ की सेवा करने के साथ उन्हें आटे का पेड़ा और गुड़ अर्पित करें, गौ माता के आशीर्वाद से आपका कारोबार खूब फले-फूलेगा।
श्री नरेश अरोड़ा
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728