Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Oct, 2024 07:18 AM
त्रेतायुग की अयोध्या की चमक इस बार दीपावली से पहले ही देखने को मिल रही है। 30 अक्तूबर को अयोध्या में होने जा रहे आठवें दीपोत्सव को लेकर पूरे देश की नजरें प्रभु राम की इस पवित्र नगरी पर होंगी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (इंट.): त्रेतायुग की अयोध्या की चमक इस बार दीपावली से पहले ही देखने को मिल रही है। 30 अक्तूबर को अयोध्या में होने जा रहे आठवें दीपोत्सव को लेकर पूरे देश की नजरें प्रभु राम की इस पवित्र नगरी पर होंगी, जहां एक साथ 2 विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है। भगवान राम के मंदिर में 500 वर्षों बाद विराजमान होने के उपलक्ष्य में अयोध्या में इस बार 28 लाख दीए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में करीब 200 साधु-संत और 1100 वैदिक ब्राह्मण सरयू नदी की महा आरती करेंगे। खास बात यह है कि इस महाआरती में काशी का भी विशेष योगदान होगा क्योंकि अयोध्या में होने वाली इस आरती में बनारस की आरती भी सम्मिलित की जाएगी। दीपोत्सव के इस दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले भगवान राम और माता सीता का राजाभिषेक करेंगे।