Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Sep, 2024 08:16 AM
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर परिसर का काम 30 जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति की अयोध्या में हो रही तीन दिवसीय बैठक का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर परिसर का काम 30 जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति की अयोध्या में हो रही तीन दिवसीय बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन था।
शुक्रवार को जारी एक बयान में नृपेंद्र मिश्रा ने कहा,‘शिखर के निर्माण में लगभग 120 दिन लगेंगे। हमारा लक्ष्य दिसम्बर तक था, लेकिन वह संभव नहीं हो पा रहा है। शिखर का निर्माण फरवरी 2025 तक पूरा होगा।’
उन्होंने कहा, ‘परिसर में बन रहे सप्त मंदिर की मूर्तियां जयपुर में बन रही हैं। ऋषि-मुनियों की मूर्तियों की स्थापना का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा। राम मंदिर परिसर का कार्य 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा।’
उन्होंने कहा कि मंदिर का भवन ‘फसाड लाइट' से सुसज्जित होगा जबकि परिसर में इस प्रकार की ‘लाइटिंग' नहीं होगी तथा ‘फसाड लाइट' की निविदा संभवत: नवम्बर के अंत तक हो जाएगी।