Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Dec, 2024 06:58 AM
अयोध्या में जनवरी 2025 के कार्यक्रम में राम दरबार की औपचारिक प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें भगवान राम, माता सीता, भगवान हनुमान और भगवान राम के भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की 4.5 फुट ऊंची संगमरमर की मूर्तियां शामिल होंगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (इंट): अयोध्या में जनवरी 2025 के कार्यक्रम में राम दरबार की औपचारिक प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें भगवान राम, माता सीता, भगवान हनुमान और भगवान राम के भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की 4.5 फुट ऊंची संगमरमर की मूर्तियां शामिल होंगी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जुलाई, 2025 तक पूरा हो जाएगा। ट्रस्ट ने 70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर में 18 अन्य मंदिरों के निर्माण के लिए मार्च से अगस्त 2025 तक की समयसीमा तय की है।
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार है और पहली और दूसरी मंजिल पर काम चल रहा है। ट्रस्ट की योजना राम मंदिर के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ के साथ 11 जनवरी, 2025 को राम मंदिर की पहली मंजिल का उद्घाटन करने की है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।