कुछ दिन अयोध्या न आएं रामभक्त: चंपत राय

Edited By Sarita Thapa,Updated: 29 Jan, 2025 08:34 AM

ayodhya ram mandir

श्रीराम नगरी अयोध्या में उमड़ रहे जनसैलाब के मद्देनजर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने अपील की है कि आसपास के रामभक्त अगले 15-20 दिन तक अयोध्या आने से बचें ताकि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को सुगमता से रामलला के दर्शन प्राप्त हो...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीराम नगरी अयोध्या में उमड़ रहे जनसैलाब के मद्देनजर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने अपील की है कि आसपास के रामभक्त अगले 15-20 दिन तक अयोध्या आने से बचें ताकि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को सुगमता से रामलला के दर्शन प्राप्त हो सकें। 

राय ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद रामभक्त अयोध्या का रुख कर रहे हैं जिससे अयोध्या में भीड़ कई गुना बढ़ गई है। अयोध्या के भूगोल और जनसुविधाओं को देखते हुए सभी का ध्यान रखना कठिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 जनवरी को कुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है, अनुमान है कि 10 करोड लोग 29 जनवरी को प्रयागराज में गंगा में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या पहुंच रहे हैं, ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं।

पिछले 3 दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, अयोध्या धाम की आबादी एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए भक्तों को अधिक पैदल चलाना पड़ रहा है। अत: निवेदन है कि पास पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने अयोध्या पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी, वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी , मौसम भी अच्छा हो जाएगा, मेरे इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!