Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jul, 2023 08:12 AM
दियोटसिद्ध (सुभाष धीमान): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में गत रात्रि कुछ भू-माफिया द्वारा संत समाज की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दियोटसिद्ध (सुभाष धीमान): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में गत रात्रि कुछ भू-माफिया द्वारा संत समाज की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि तिलक राज व कांता देवी के साथ लगभग 15-16 नकाबपोश 2 गाड़ियों में हथियार लेकर आए तथा उन्होंने महंतों की मिलकीयत में बने भवनों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची प्रशासन की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। इस वारदात में महंत आवास प्रशासन के कई सेवादार और सदस्य घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा हमलावरों की कब्जे में ली गई गाड़ी में ईंटें, पत्थर, दराट, कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड, हेक्सा ब्लेड व लाल मिर्च पाऊडर बरामद किया गया है। इस प्रकरण के बाद महंत आवास प्रशासन के तमाम कर्मचारी व अधिकारी भयभीत हैं। गद्दीनशीन महंत राजेंद्र जी गिरि महाराज ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि महंतों की प्राचीन गद्दी की मिलकीयत के हक-हकूक 32 वर्ष तक लगातार कानूनी लड़ाई के बाद अंतत: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हासिल करने के पश्चात सरकार के आदेशों के अनुसार इस भूमि पर महंतों की गद्दी की मिलकीयत बहाल हुई है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हमलावर अब अनाप-शनाप आरोप लगाकर महंत आवास की छवि को खराब करने के प्रयास में लगे हैं जिस पर भी महंत आवास प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा। बड़सर के उप पुलिस अधीक्षक लालमन शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।