Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2024 08:46 AM
वाल्मीकि मजहबी सिंह समाज के आस्था के केंद्र व दोआबा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पवित्र तीर्थ अस्थान भगवान वाल्मीकि योग
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (सुनील): वाल्मीकि मजहबी सिंह समाज के आस्था के केंद्र व दोआबा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पवित्र तीर्थ अस्थान भगवान वाल्मीकि योग आश्रम डेरा बाबा लाल नाथ गांव रहीमपुर में धन-धन गुरु साहिब श्री योगवशिष्ट जी की रहनुमाई व डेरे के मुख्य संचालक व सेवा के पुंज बालयोगी प्रगट नाथ महाराज जी की योग्य अगुवाई में शिरोमणि अमर शहीद धन धन बाबा जीवन सिंह (भाई जैता) जी का 363वां प्रकाश गुरुपर्व बड़ी धार्मिक श्रद्धा भावना के साथ व होनैस्ट पंजाब सोसायटी के सहयोग से मनाया गया।
सुबह दीवन हाल में धन-धन ग्रंथ साहिब श्री योगवशिष्ट जी के पाठ के भोग डाले गए। इसके उपरांत रागी सिंहों व कीर्तनी जत्थों ने गुरु की महिमा के संगतों को निहाल किया। समागम में मुख्य मेहमान के रूप में लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह ने शिरकत की। इस मौके जालंधर के पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस. स्वप्न शर्मा, देहात के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख, चंदन ग्रेवाल चेयरमैन, बलविंद्र सिंह गोल्फ कोच पंजाब पुलिस, हरविंदर सिंह, डा. विशाल भनोट, डा. मीनू भनोट, एडवोकेट जे.पी. सिंह, कमलजीत सिंह दसूहा, सुखविंद्र सिंह कालरू, दलजीत सिंह सोनू, जगजीत सिंह, राम सिंह तेजी, जसवीर सिंह जलालपुरी ने विशेष तौर पर हाजिरी लगाई।
होनैस्ट पंजाब सोसायटी ने संभाली समागम की जिम्मेदारी
होनैस्ट पंजाब सोसायटी के फाऊंडर प्रैजीडैंट तथा पंजाब पुलिस में गोल्फ कोच बलविंद्र सिंह ने समागम की जिम्मेदारी उठाई तथा उस जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया भी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं को फिजीकल फिटनैस का ध्यान रखते हुए युवाओं को कई कोच दिए गए हैं तथा जो बड़ी तनदेही से अपना कार्य को आगे ले जा रहे हैं। कोचों की जिम्मेदारियों को देखते हुए उनको बाबा जी द्वारा सम्मानित किया गया। बाबा जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे कोच आगे भी युवाओं को आगे लाएंगे तथा लोकहित में कार्य करते रहे हैं। समागम के दौरान पंडाल में बैठे बाबा जी व श्रद्दालु तथा (दाएं) फिटनेस कोचों को सम्मानित किए जाने का दृश्य।