Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Feb, 2022 11:12 AM
सतगुरु बावा लाल दयाल की गद्दी पर 1 नवम्बर, 2001 को गद्दीनशीन हुए 15वें वर्तमान महंत श्री
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Lal Dawara Mandir: महंत राम सुंदर दास ने ध्यानपुर को दिया भव्य स्वरूप
सतगुरु बावा लाल दयाल की गद्दी पर 1 नवम्बर, 2001 को गद्दीनशीन हुए 15वें वर्तमान महंत श्री राम सुंदर दास जी ने इन 20-21 वर्षों में न केवल श्री ध्यानपुर धाम में अभूतपूर्व विकास करवा कर इसे भव्य स्वरूप दिया, बल्कि दिल्ली, हरिद्वार, वृंदावन और अन्य स्थानों पर सतगुरु बावा लाल दयाल के सेवकों के लिए अच्छी सुविधाओं का इंतजाम भी किया है।
महंत राम सुंदर दास जी के नेतृत्व में श्री ध्यानपुर धाम में न केवल नए व विशाल सत्संग हाल का निर्माण हुआ, बल्कि असंख्य नए कमरे भी बने तथा पार्किंग का भी अच्छा इंतजाम कर दिया गया।
2 फरवरी को देश-विदेश में मनाई जा रही सतगुरु बावा लाल दयाल की 667 वीं जयंती पर सभी लालद्वारों में आयोजन होने जा रहे हैं। श्री ध्यानपुर धाम में विशेष सत्संग व आरती सहित मुख्य आयोजन होगा जिसके चलते ध्यानपुर को जाते सभी रास्तों पर संगत के लिए लंगर और स्वागत द्वार तैयार किए जा रहे हैं।