Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Sep, 2024 07:24 AM
राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में इन दिनों चले रहे लोकदेवता बाबा रामदेवरा मेले के दौरान रामदेव मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार रात पोकरण रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसलमेर (वार्ता): राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में इन दिनों चले रहे लोकदेवता बाबा रामदेवरा मेले के दौरान रामदेव मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार रात पोकरण रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर एक व्यक्ति द्वारा पर्ची छोड़कर रामदेवरा मन्दिर को मन्दिर में चढ़ाए जा रहे कपड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई है।
इसके बाद पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजैंसियां सतर्क हो गई हैं। इसके बाद पूरे रामदेवरा मेला को पुलिस एवं खुफिया एजैंसियों ने अपने घेरे में लेते हुए वहां पर कड़ी सुरक्षा जांच पड़ताल करते हुए एहतियात के तौर पर निगरानी बढ़ा दी हैं।
इस धमकी भरी पर्ची को टिकट बाबू द्वारा जी.आर.पी के जरिए पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं द्वारा लाए जा रहे कपड़ों के घोड़ो को गहन जांच पड़ताल में अंदर ले जाने के लिए अनुमति दी जा रही है।