mahakumb

Bada Mangal 2024: इस दिन से शुरू हो रहे ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल, देखें पूरी List

Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 May, 2024 07:31 AM

bada mangal

हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास का महीना शुरू हो चुका है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार बेहद ही कल्याणकारी माने जाते हैं। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bada Mangal 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास का महीना शुरू हो चुका है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार बेहद ही कल्याणकारी माने जाते हैं। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कहा जाता है। अगर इन दिनों हनुमान जी की पूजा कर ली जाए तो जीवन में मनचाहा लाभ देखने को मिलता है। ऐसा इस वजह से क्योंकि मान्यताओं के अनुसार मां सीता को ढूंढते हुए  प्रभु श्री राम जब वन में भटक रहे थे और उस दौरान जब श्री राम और हनुमान जी मुलाकात हुई थी जब ज्येष्ठ माह का मंगलवार था। इस वजह से पूरे साल में ज्येष्ठ माह के मंगलवार को सबसे खास माना जाता है। इस दौरान हनुमान जी के बूढ़े वानर के रूप में पूजा की जाती है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में कब-कब मनाये जाएंगे बड़े मंगल-

PunjabKesari Bada Mangal

When is bada mangal कब है बड़ा मंगल
बता दें कि ज्येष्ठ मास में इस बार चार बड़े मंगल मनाए जाएंगे। लखनऊ में इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार लखनऊ से ही इस पर्व की शुरुआत हुई थी।

पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024

दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024

तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024

चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024

PunjabKesari Bada Mangal

बड़े मंगलवार पर हनुमान जी को खुश करने के लिए सिंदूर एवं घी मिलाकर चोला चढ़ाएं। इसके अलावा यदि आप इस दौरान नारियल एवं लड्डू का भोग लगाते हैं तो मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

हनुमान जी को चना और गुड़ का भोग भी लगा सकते हैं।

इस दौरान ज्यादा से ज्यादा हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी मुश्किल समय में आपकी सारी परेशानी दूर कर देंगे और हर समय आपकी सहायता करेंगे।

बुढ़वा मंगलवार के अवसर जरूरतमंदों को कुछ न कुछ तो जरूर दान करें।

हनुमान जी के भक्त बहुत से बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं। रोग, दोष, ऋण और हर तरह की समस्या हनुमान जी की पूजा से दूर हो जाती है। यदि आप भी किसी परेशानी से ग्रस्त हैं इन मंगलवार के दिन पवन पुत्र की पूजा अवश्य करनी चाहिए। 
PunjabKesari Bada Mangal

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!