Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Feb, 2025 08:30 AM

उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई टिहरी (प.स.): उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
पूर्व टिहरी रियासत के महाराजा रहे मनुजेंद्र शाह ने रविवार को बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ के कपाट 4 मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे।
बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर स्थित पूर्व टिहरी राज दरबार में विशेष पूजा अर्चना करके मंदिर खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया।
राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश पंचांग और चौकी पूजन के बाद मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि निकाली।