Breaking




नवरात्रि महोत्सव पर शक्तिधाम आश्रम में संपन्न हुआ बगलामुखी और महालक्ष्मी यज्ञ कार्यक्रम

Edited By Diksha kanojia,Updated: 07 Apr, 2025 07:09 PM

baglamukhi and mahalakshmi yagya program concluded at shaktidham ashram

परम पूज्या जगद्गुरु सत्य सांई मां लक्ष्मी देवी जी की प्रेरणा से वाराणसी के हरीशचंद्र घाट स्थित शक्तिधाम आश्रम में परिवर्तनकारी नवरात्रि महोत्सव  के सुवसर पर प्रतिष्ठित आचार्यों एवं तंत्र साधकों द्वारा बगलामुखी यज्ञ एवं लक्ष्मी यज्ञ का समापन सोमवार...

नई दिल्ली। परम पूज्या जगद्गुरु सत्य सांई माँ लक्ष्मी देवी जी की प्रेरणा से वाराणसी के हरीशचंद्र घाट स्थित शक्तिधाम आश्रम  में परिवर्तनकारी नवरात्रि महोत्सव  के सुवसर पर प्रतिष्ठित आचार्यों एवं तंत्र साधकों द्वारा बगलामुखी यज्ञ एवं लक्ष्मी यज्ञ का समापन सोमवार को हुआ। देवी बगलामुखी की कृपा प्राप्त करने हेतु समर्पित इस पावन आयोजन को जन-मानस के बीच फ़ैल रही नकारात्मकता के नाश एवं समृद्धि के आगमन हेतु किया गया था।

9 दिवसीय बगलामुखी यज्ञ: नवरात्र में 30 मार्च  से 7 अप्रैल 2025 तक  तंत्र के महान आचार्य और देवी बगलामुखी के परम भक्त महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज के आचार्यत्व में हुआ। गौरतलब है कि उच्च कोटि के आध्यात्मिक गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन देवी बगलामुखी की आराधना और सेवा में समर्पित कर दिया है। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक सिद्धियों और तांत्रिक साधना  के माध्यम से बगलामुखी यज्ञ किया। बगलामुखी यज्ञ के समापन के बाद  11 ब्राम्हणों द्वारा लक्ष्मी यज्ञ भी किया गया।   

यज्ञ के समापन से पहले परम पूज्या जगद्गुरु सत्य सांई माँ लक्ष्मी देवी जी ने अपने सन्देश में कहा कि " इस नवरात्री में अद्वितीय शक्ति है, और इस  शक्तिशाली यज्ञ को मैंने मानवता के लिए आयोजित  करवाने का संकल्प लिया था जो आज पूर्ण हुआ है । "

नौ दिनों तक दुनिया भर के 12 देशों में फैले जगद्गुरु सांई मां के हज़ारों छात्रों- छात्राओं एवं अनुयायियों ने अवेकेंड लाईफ के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस यज्ञ में हिस्सा लिया। समापन सत्र के उपरांत 9 कन्याओं का वैदिक विधि विधान से पूजन किया गया था उन्हें एवं एक बटुक को विदेशी मूल के महामंडलेश्वरों द्वारा भोजन करवाया गया।  साथ ही निशक्त एवं गरीब लोगों के लिए सार्वजनिक भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसके पश्चात स्वामी संतोषानंद जी के नेतृत्व में विश्व शांति हेतु एक संत- संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी संतोषानंद, स्वामी प्रकाशानंद, अमेरिकी मूल के महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास, यहूदी मूल के महामंडलेश्वर दयानंद दास, एवं अमेरिकी मूल के महामंडलेश्वर अनंत दास ने अपने उदगार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन मनीष गुप्ता ने दिया।  

शक्तिधाम आश्रम में चल रहे यज्ञ की मंगलकामना हेतु सांई मां ने वृंदावन में संतों से की भेंट
जगद्गुरु सांई माँ लक्ष्मी देवी ने अपने जापान प्रवास से पूर्व ईश वंदना हेतु वृन्दावन धाम में दो दिन के प्रवास के दौरान स्वामी संतोषानंद महाराज के साथ गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक एवं ख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी से मिलीं एवं उनसे विश्व कल्याण हेतु वाराणसी के शक्तिधाम आश्रम में चल रहे यज्ञ अनुष्ठान के सन्दर्भ में वार्ता की।  इसके पश्चात उन्होंने श्री हित राधा केलि कुंज ट्रस्ट में स्वामी प्रेमानंद गोविन्द शरण जी महाराज के समक्ष संत समागम किया।  महाकुंभ के दौरान लगभग 300 विदेशियों को सनातन की दीक्षा देने वाली जगतगुरु सांई लक्ष्मी देवी  के नेतृत्व में वाराणसी के शक्तिधाम के साथ ही अमेरिका, जापान, कनाडा सहित कई यूरोपीय देशों में सनातन के प्रचार प्रचार का काम कई वर्षों से चल रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!