Bahula ganesh chaturthi: धन और संतान पाने की राह में आ रही हर बाधा का होगा नाश

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Aug, 2024 11:31 AM

bahula chaturthi vrat

22 अगस्त, बृहस्पतिवार को भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। यह दिन श्रीगणेश को समर्पित है इसलिए बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। साल भर में आने वाली मुख्य 4 चतुर्थीयों में से एक यह भी है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bahula ganesh chaturthi 2024: 22 अगस्त, बृहस्पतिवार को भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। यह दिन श्रीगणेश को समर्पित है इसलिए बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। साल भर में आने वाली मुख्य 4 चतुर्थीयों में से एक यह भी है।

PunjabKesari Bahula Chaturthi vrat

Bahula Chaturthi worship method बहुला चतुर्थी​​​ पूजा विधि
रात को चन्द्रमा के उदय होने पर उन्हें सफेद फूलों और दूध से अर्घ्य दें। शंख में दूध, सुपारी, गंध तथा चावल से भगवान श्री गणेश और चतुर्थी तिथि को भी अर्घ्य दें। जौ तथा सत्तू का भोग लगाएं तथा पूजन से निवृत होकर भोग प्रसाद का ही भोजन करें। चंद्र उदय होने तक हो सके तो मौन व्रत रखें या जितना हो सके कम बोलें।

PunjabKesari Bahula Chaturthi vrat


इस पूजन और उपाय से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है। संतान के सुखों में वृद्धि होती है। घर-परिवार में लक्ष्मी, सुख और शांति विद्यमान होती है। लक्ष्मी जी गणेश जी को अपना पुत्र मानती हैं तभी तो दोनों का पूजन एक साथ होता है। अत: आज इस इस विशेष उपाय को करने से धन संबंधित सभी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है। 

PunjabKesari Bahula Chaturthi vrat

आज इन बातों का रखें ध्यान
गाय के दूध से बनी कोई भी वस्तु न खाएं।
गौशाला जाकर गाय माता के साथ-साथ बछड़े की भी पूजा करें।

PunjabKesari Bahula Chaturthi vrat


मिट्टी से बनी भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय-श्रीगणेश और गाय माता की प्रतिमा की पूजा करें।
बहुला कथा का पाठ अवश्य करें।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!