Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 May, 2023 08:13 AM
बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह मुंडन संस्कार में शामिल
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बलिया (प.स.): बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से 4 महिलाओं की मौत हो गई तथा 3 महिलाएं घायल हो गईं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
बलिया के जिलाधिकारी (डी.एम.) रविंद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे।
नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गई और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई। जिलाधिकारी ने बताया कि घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद नाविक फरार हो गया।