Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Mar, 2023 08:59 AM
![ban on begging in the fair of baba balak nath](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_3image_08_58_552600609chaitrafestival-ll.jpg)
बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में चैत्र मास के मेले के आयोजन को लेकर मंदिर न्यास के प्रभारी विजय ठाकुर ने व्यापार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शाहतलाई (मल्होत्रा/ हिमल): बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में चैत्र मास के मेले के आयोजन को लेकर मंदिर न्यास के प्रभारी विजय ठाकुर ने व्यापार मंडल तलाई के पदाधिकारियों, पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों सहित अन्यों के साथ बैठक का आयोजन किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
बैठक में मंदिर न्यास द्वारा चैत्र मास के मेले के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उनके बारे में चर्चा की गई। बैठक में चैत्र मास के मेले में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाने, सी.सी.टी.वी. कैमरे पूरे बाजार में लगाने, टॉयलेट की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_02_561871725image-4.jpg)