Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Aug, 2024 07:14 AM
ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि बंगलादेश की सेना वहां रह रहे हिन्दुओं की रक्षा करेगी क्योंकि इस समय शासन सेना के हाथ में है। स्वामी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि बंगलादेश की सेना वहां रह रहे हिन्दुओं की रक्षा करेगी क्योंकि इस समय शासन सेना के हाथ में है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बंगलादेश में सोमवार को तख्तापलट के बाद हिन्दुओं, उनके प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमलों को लेकर चिंता जताते हुए वहां की सेना से अनुरोध किया कि हिन्दू जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी बंगलादेश में स्थित सिख धर्मस्थलों और हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर मंगलवार को गंभीर चिंता जताई और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मुद्दे को सैन्य अधिकारियों या बंगलादेश की अंतरिम सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया।