Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Nov, 2024 07:35 AM
बंगलादेश उच्च न्यायालय ने देश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ढाका (प.स.): बंगलादेश उच्च न्यायालय ने देश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी। सुरक्षाकर्मियों और एक हिंदू धार्मिक नेता के समर्थकों के बीच झड़प में एक वकील के मारे जाने के कुछ दिन बाद एक वकील ने अखबारों में इस्कॉन से जुड़ी कुछ खबरों को संदर्भित करते हुए संगठन पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बुधवार को याचिका दायर की थी।
अटॉर्नी जनरल कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘न्यायमूर्ति फराह महबूब और न्यायमूर्ति देबाशीष रॉय चौधरी की 2 सदस्यीय पीठ ने बृहस्पतिवार को बंगलादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इन्कार कर दिया।’’