Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Aug, 2023 11:23 AM
![banke bihari mandir](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_11_16_483129180bankebiharimandir-ll.jpg)
कान्हा की नगरी ब्रज में हरियाली तीज को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके ये व्रत रखती हैं। वहीं आज
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Banke Bihari Ji: कान्हा की नगरी ब्रज में हरियाली तीज को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके ये व्रत रखती हैं। वहीं आज के इस शुभ अवसर पर वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्री बांके बिहारी जी महाराज अद्भुत झूले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।
आज के विशेष उत्सव पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज स्वर्ण रजत जड़ित हिंडोले में दर्शन देंगे। जिस हिंडोले में बैठकर प्रभु दर्शन देते हैं, वह उत्तराखंड के टनकपुर की लकड़ियों से बनाया गया है।
![PunjabKesari Banke Bihari Mandir](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_120918896banke-bihari-mandir-2.jpg)
बताया जा रहा है कि इसमें 20 किलों सोना और 100 किलों चांदी का इस्तेमाल किया गया है। ये दर्शन उत्सव साल में एक ही बार मनाया जाता है। हर वर्ष भगवान का ये अद्भुत दृश्य देखने के लिए हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं।
![PunjabKesari Banke Bihari Mandir](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_173889218banke-bihari-mandir-3.jpg)
इसी के साथ आपको बता दें कि आज के दिन ठाकुर जी के शयन सैया के भी दर्शन होते हैं। हरियाली तीज के विशेष अवसर पर श्री बांके बिहारी को भोग लगाने के लिए स्पेशल घेवर, फैनी और पान का बीडा का तैयार किया जाएगा।
![PunjabKesari Banke Bihari Mandir](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_226562015banke-bihari-mandir-4.jpg)
The swing was ready 77 years ago 77 वर्ष पहले तैयार हुआ था झूला
![PunjabKesari Banke Bihari Mandir](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_379377752banke-bihari-mandir-6.jpg)
ठाकुर जी का ये झूला जितना मनमोहक है उतना ऐतिहासिक भी है। कहते हैं इस झूले को बनाने की शुरुआत 1942 में हुई थी। 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद पहला झूला 15 अगस्त 1947 में बनकर तैयार हुआ था और जिस दिन ये बनकर तैयार हुआ उस दिन हरियाली तीज भी थी। देश की आजादी के दिन ही बांके बिहारी पहली बार इस झूले पर विराजमान हुए थे।
![PunjabKesari Banke Bihari Mandir](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_484692064banke-bihari-mandir-7.jpg)