Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Mar, 2025 07:11 AM

वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों का समय बदल गया है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि रविवार से मंदिर में दर्शनों की समय-सारिणी बदल गई है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मथुरा (उ.प्र.) (प.स.): वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों का समय बदल गया है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि रविवार से मंदिर में दर्शनों की समय-सारिणी बदल गई है। इसके चलते ठाकुरजी के दोनों समय के दर्शन, तीनों आरतियों व शयन करने के समय में परिवर्तन हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी के अनुसार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन सुबह 7.45 बजे से शुरू होंगे व 7.55 बजे शृंगार आरती होगी। मंदिर में ठाकुरजी को पूर्वाह्न 11 से 11.30 बजे तक राजभोग अर्पित किया जाएगा तथा पूर्वाह्न 11.55 बजे राजभोग आरती संपन्न होगी।
इसके बाद ठाकुरजी की करीब एक घंटे तक सेवायतों द्वारा इत्र से मालिश की जाएगी और उसके बाद बांके बिहारी विश्राम करेंगे। शर्मा ने बताया कि शाम की सेवा में दर्शन 5.30 बजे शुरू होंगे एवं रात 8.30 बजे शयनभोग अर्पित होगा और रात्रि 9.25 बजे शयनभोग आरती के दर्शन होंगे। इसके उपरांत सेवायत एक घंटे तक आराध्य की इत्र से मालिश करने के पश्चात उन्हें शयन करवाकर बाहर निकल आएंगे। उन्होंने बताया कि दर्शन का यह क्रम दीवाली पर्व के बाद भाईदूज तक जारी रहेगा।