हर बहन को रहता है इस मंदिर के खुलने का इंतज़ार, जानें कहां है ये?

Edited By Jyoti,Updated: 14 Aug, 2019 11:36 AM

bansi narayan temple opens on raksha bandhan only

सावन का महीना 15 अगस्त, पूर्णिमा के दिन यानि कल खत्म हो रहा है। कहते हैं ये महीना अपने साथ कई त्यौहार लेकर आते हैं जो इसके आख़िर तक चलते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सावन का महीना 15 अगस्त, पूर्णिमा के दिन यानि कल खत्म हो रहा है। कहते हैं ये महीना अपने साथ कई त्यौहार लेकर आते हैं जो इसके आख़िर तक चलते हैं। प्रत्येक वर्ष  श्रावण के आख़िरी दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है। जिसका हर भाई-बहन को इंतज़ार रहता है। हालांकि देश की कई जगहों पर भगवान को राख बांधन का भी रिवाज़ है। हिंदू धर्म में इस त्यौहार को बेहद खास माना जाता है क्योंकि इसका शास्त्रों में इससे जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं वर्णित है।
PunjabKesari, Bansi Narayan Temple, Lord Vishnu Temple, बंसी नारायण मंदिर, Dharmik Sthal
हमारे देश में हर दिन-त्यौहार से जुड़े मंदिर व धार्मिक स्थल है। और अपनी इस वेबसाइट्य के माध्यम से हम आपको इनके बारे में बताते आएं हैं। तो भला आज हम अपनी इस कड़ी को कैसे तोड़ सकते हैं। आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो केवल साल के एक दिन खुलता है और वो दिन है रक्षा बंधन का दिन।

बता दें जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वो भगवान विष्णु को समर्पित है। इस त्यौहार का बहुत महत्व है। अब ज़ाहिर सी बात है इस बात का हिसाब इसी से लगाया जा सकता है कि बद्रीनाथ का ये खास विष्णु मंदिर के कपाट मात्र राखी वाले दिन के लिए खोले जाते हैं। पूरे साल बंद रहने वाला इस मंदिर के कपाट राखी की सुबह खुलते हैं। शाम को सूरज ढलने से पहले तक यहां पूजा अर्चना की जाती है, इसके बाद फिर से ये मंदिर बंद हो जाता है। लोक मान्यता के मुताबिक इस मंदिर को बंसी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है। 
PunjabKesari, Bansi Narayan Temple, Lord Vishnu Temple, बंसी नारायण मंदिर, Dharmik Sthal
बता दें इस साल रक्षाबंधन का यह त्यौहार 15 अगस्त को है। इस दिन मंदिर का कपाट खुलेगा और फिर पूजा-अर्चना के बाद शाम को बंद हो जाएगा। लोग दूर-दर से इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। कुछ पर बहनें यहां भगवान के दर्शन करने के बाद ही अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। अगर पौराणिक मान्यताओं की मानें तो पांडवों के वनवास के दौरान इस मंदिर का निर्माण हुआ था।
PunjabKesari, Bansi Narayan Temple, Lord Vishnu Temple, बंसी नारायण मंदिर, Dharmik Sthal

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!