Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Sep, 2023 08:26 AM
गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से श्री गुरु नानक देव जी एवं माता सुलखनी जी के विवाह पर्व संबंधी चलकर आए बारात रूपी नगर कीर्तन का विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बटाला, (साहिल,बेरी, अश्वनी, योगी): गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से श्री गुरु नानक देव जी एवं माता सुलखनी जी के विवाह पर्व संबंधी चलकर आए बारात रूपी नगर कीर्तन का विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों की संगत और क्षेत्र निवासियों ने कदम-कदम पर स्वागत किया। इस दौरान श्री पालकी साहिब को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया। नगर कीर्तन के दौरान जहां संगत शबद गायन कर रही थी, वहीं कीर्तन जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल कर रहे थे। इस नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और श्रद्धा देखने योग्य थी।
नगर कीर्तन के साथ- साथ गुरिंदरपाल सिंह गोरा शिरोमणि कमेटी के सदस्य, गुरिंतदरपाल सिंह मंटू भाटिया उप प्रबंधक श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब, श्री जोगिंदर सिंह अचली गेट, जगदीश सिंह बुट्टर प्रबंधक विवाह पर्व, गुरिंदर सिंह सैदपुर प्रबंधक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, मनजीत सिंह जाफरवाल गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब सतकरतारियां साहिब, सिमरनजीत सिंह प्रचारक धर्म प्रचार समिति , बलबीर सिंह सेखवां प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी, गुरमुख सिंह खालसा प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी, भाई लाल सिंह कविश्री जत्था, अध्यक्ष राजिंदर सिंह पदम, कुलवंत सिंह एम.सी., रमनदीप सिंह संधू, सुखजिंदर सिंह सोनू लंगाह, बाबा सरवन सिंह मलकपुर वाले आदि सहित संगत चल रही थी। बटाला पहुंचने पर संगतों ने गुरुद्वारा श्री कंध और गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब के साथ-साथ गुरुद्वारा श्री सतकरतारियां साहिब के दर्शन किए और अपना जीवन सफल बनाया।