Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Mar, 2023 08:46 AM
पिछले सप्ताह के बाजार के स्टार कालम में हमने कहा था कि मार्च महीने की शुरुआत अच्छी ग्रह दशा के बीच हो रही है और इस सप्ताह हम बाजार में कुछ रिक्वी की उम्मीद कर सकते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke Star- पिछले सप्ताह के बाजार के स्टार कालम में हमने कहा था कि मार्च महीने की शुरुआत अच्छी ग्रह दशा के बीच हो रही है और इस सप्ताह हम बाजार में कुछ रिक्वी की उम्मीद कर सकते हैं। पिछले सप्ताह के 5 कारोबारी दिनों में से 2 दिन बाजार में तेजी रही है और निफ्टी ने पिछले सप्ताह कुल 155 अंक की तेजी दिखाई है। इसके साथ ही जनवरी में हमने अपने इसी कालम में कहा था कि 30 जनवरी को शनि अस्त हो जाएंगे और इस शेयरों में गिरावट आएगी। 30 जनवरी के दिन मेटल निफ्टी 6371 के स्तर पर था और 28 फरवरी को इसने 5209 का स्तर देखा यानी अपने ऊपरी स्तरों से निफ्टी मेटल करीब 1160 अंक लुढ़क गया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
अब शनिदेव 5 मार्च को उदय हो गए हैं और 15 मार्च को नक्षत्र परिवर्तन कर के शतभिषा नक्षत्र में जाएंगे। इसके साथ ही मेटल के दूसरे कारक ग्रह मंगल भी बुध की मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इससे न सिर्फ मेटल की कीमतों में तेजी आएगी बल्कि मेटल कंपनियों के शेयर भी अच्छा रिटर्न देंगे। इस सप्ताह 7 मार्च को होली छुट्टी के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार होगा। 6 मार्च को चन्द्रमा केतु के मघा नक्षत्र में होंगे और शनि उदय हो चुके होंगे। सूर्य गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे होंगे और मंगल अपने ही मृगशिरा नक्षत्र में रहेंगे व गुरु और शुक्र दोनों ही ग्रह बुध के रेवती नक्षत्र में रहेंगे इस से हमें बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है और बैंकिंग और फाइनांस से जुड़ी कंपनियों के साथ-साथ मेटल कंपनियों के शेयरों पर फोकस बन सकता है। 7 मार्च को होली के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेगा
जबकि 8 मार्च को चन्द्रमा सूर्य के उत्तर फाल्गुणी नक्षत्र में रहेंगे। इस से हमें सरकारी सेक्टर की कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है जबकि बाजार इस दिन कंसोलिडेशन के साथ कारोबर करेगा। 9 मार्च को चन्द्रमा हस्त नक्षत्र में रहेंगे। इस से हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दिन पोजीशन बनाने से पहले सावधानी से काम लेना चाहिए, जबकि 10 मार्च को चन्द्रमा मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आएगा। इस दिन डिफेन्स कॉपर,फार्मा और टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728