Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 May, 2024 08:54 AM
10 मई को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकल में बुध का राशि परिवर्तन हुआ है। बुध अपनी नीच राशि मीन से निकल कर अब मंगल की मेष राशि से गोचर कर रहे हैं और इस राशि में पहले से सूर्य और शुक्र का गोचर हो रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: 10 मई को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकल में बुध का राशि परिवर्तन हुआ है। बुध अपनी नीच राशि मीन से निकल कर अब मंगल की मेष राशि से गोचर कर रहे हैं और इस राशि में पहले से सूर्य और शुक्र का गोचर हो रहा है।
इस लिहाज से मेष राशि में अब बुध, सूर्य और शुक्र का त्रिग्रही योग बन गया है लेकिन यह योग सिर्फ 13 मई और 14 मई को ही रहेगा और 14 मई शाम छह बजे सूर्य राशि बदल कर वृषभ राशि में गोचर करना शुरू करेंगे इस से यह योग भंग हो जाएगा और वृषभ राशि में सूर्य और गुरु की युति बनेगी।
बुध ट्रेड के कारक ग्रह हैं और सूर्य और शुक्र के साथ बुध का योग बनाना अच्छा है लेकिन इस दौरान शुक्र अस्त और गुरु अस्त के साथ-साथ अतिचारी गति वाली स्थिति में भी रहेंगे लिहाजा बाजार में कन्फ्यूजन ज्यादा नजर आ सकता है।
पंजाब केसरी ने 29 अप्रैल के अपने इसी कालम में गुरु के अतिचारी गति से चलने के कारण बाजार में उठा-पटक होने की बात कही थी और बाजार मई में हमारी गणना के मुताबिक ही बिहेव कर रहा है। आगे भी मई महीने में पोजीशन सावधानी के साथ बनानी चाहिए।
13 मई को चन्द्रमा सुबह सवा ग्यारह बजे तक गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में कर्क राशि में गोचर करेंगे और इसके बाद चन्द्रमा का गोचर शनि के पुष्य नक्षत्र में होगा। चन्द्रमा इस दौरान राहु के प्रभाव में रहेंगे और इस दिन अशुभ समझे जाते शूल योग का भी निर्माण हो रहा है लिहाजा बाजार में स्थिति उतार-चढ़ाव वाली ही रहेगी।
14 मई को चन्द्रमा कर्क राशि में पुष्य नक्षत्र नक्षत्र में रहेंगे और दोपहर एक बजे नक्षत्र बदल कर बुध के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस दिन हमें बाजार में माहौल थोड़ा पॉजिटिव नजर आ सकता है। मेटल शेयरों में इस दिन फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
15 मई को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में ही रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आएगा। 16 मई को चन्द्रमा का गोचर केतु के मघा नक्षत्र में सिंह राशि में होगा। चन्द्रमा इस दौरान शनि की सातवीं दृष्टि के प्रभाव में रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आएगा लेकिन सरकारी सैक्टर और मेटल की कंपनियों में अच्छा कारोबार हो सकता है। 17 मई को चन्द्रमा का गोचर शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में होगा लिहाजा इस दिन हमें बाजार में लग्जरी ब्यूटी और एंटरटेनमेंट सैक्टर के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728