Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 May, 2024 08:45 AM
18 मई को बाजार बंद होने के बाद 19 मई को एस्ट्रो साइकल में शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है और शुक्र अब अपनी खुद की वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। इस राशि में पहले से सूर्य और बुध का गोचर हो रहा है लिहाजा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: 18 मई को बाजार बंद होने के बाद 19 मई को एस्ट्रो साइकल में शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है और शुक्र अब अपनी खुद की वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। इस राशि में पहले से सूर्य और बुध का गोचर हो रहा है लिहाजा अब यहां त्रिग्रही योग का निर्माण हो गया है। यह त्रिग्रही योग 12 जून तक चलेगा।
इसी बीच इस सप्ताह पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष की शुरुआत होगी और यह शुरुआत चन्द्रमा के विशाखा नक्षत्र और तुला राशि में रहते हुए हो रही है। इसका सीधा असर बाजार में नजर आएगा और बाजार की स्थिति पॉजिटिव रहेगी। अब बाजार में अगला उतार-चढ़ाव 6 जून को अमावस्या के बाद नजर आ सकता है। इस सप्ताह 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव के चलते बाजार बंद रहेंगे और बाजार में चार दिन ही कारोबार होगा।
21 मई को चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में तुला राशि में रहेंगे। इस समय बुध का गोचर मेष राशि में हो रहा है लिहाजा चन्द्रमा पर बुध की सीधी दृष्टि रहेगी और चन्द्रमा पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं रहेगा। इसका बाजार में पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है और इस दौरान लिकर, एयरलाइंस, फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी बन सकती है।
22 मई को चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में रहेंगे। इस से बाजार में बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी बनेगी और बाजार का माहौल भी पॉजिटिव रहेगा।
23 मई को चन्द्रमा शनि के अनुराधा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। चन्द्रमा पर सूर्य, गुरु और शुक्र की सीधी दृष्टि रहेगी। सितारों की यह स्थिति बाजार में मेटल, सरकारी सेक्टर की कंपनियों और बैंकों के शेयरों में तेजी लाने वाली है।
24 मई को चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। हालांकि इसी दिन आई टी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728