​​​​​​​Best Sleeping Direction: इस दिशा में सोने से मंद पड़ा भाग्य होता है जागृत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Sep, 2023 09:51 AM

best sleeping direction

सही दिशा और तरीके से सोना सेहत और शरीर दोनों के लिए लाभदायक है। कई लोग सोने की सही दिशा के लिए वास्तु शास्त्र की सलाह लेते हैं, तो कुछ लोग ज्योतिष की बातों को ध्यान में रखते हैं। वास्तु शास्त्र

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Best Sleeping Direction: सही दिशा और तरीके से सोना सेहत और शरीर दोनों के लिए लाभदायक है। कई लोग सोने की सही दिशा के लिए वास्तु शास्त्र की सलाह लेते हैं, तो कुछ लोग ज्योतिष की बातों को ध्यान में रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने के कमरे और दिशा का निर्धारण सोच-समझ कर करना चाहिए। आइए जानें, सिर और पैर किस तरफ होने चाहिए, जिससे शरीर और मन में किसी तरह के दुष्प्रभाव न पड़ें।
 

PunjabKesari How should we sleep as per Vastu, Which site is best for sleeping as per Vastu, What is the healthiest direction to sleep, vastu sleeping direction east, sleeping direction as per vastu in hindi, head in west direction while sleeping

पूर्व दिशा उगते सूर्य की दिशा होती है। इसे ध्यान और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी अच्छा माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पूर्व की ओर सिर करके और पश्चिम की ओर पैर करके सोता है तो उसे सबसे अच्छी नींद आती है। शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। सोने के लिए पूर्व दिशा सबसे अच्छी दिशा है क्योंकि इससे याददाश्त और एकाग्रता में सुधार होता है। जो लोग इस निर्धारित दिशा में सोते हैं, उन्हें याददाश्त तेज करने में मदद मिलती है।

वास्तु की मानें तो जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं या पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें इसी दिशा की ओर सिर और पैर करके सोना चाहिए, जिससे उन्हें नींद में कोई बाधा न हो और उनकी एकाग्रता बढ़े।

PunjabKesari How should we sleep as per Vastu, Which site is best for sleeping as per Vastu, What is the healthiest direction to sleep, vastu sleeping direction east, sleeping direction as per vastu in hindi, head in west direction while sleeping

दक्षिण दिशा में सिर रख कर सोने से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिशा में पैर करके सोने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं इस दिशा में पैर करके सोने से धन हानि, मृत्यु और रोग का भय रहता है इसलिए उत्तर दिशा में भूलकर भी सिर रख कर नहीं सोना चाहिए। सोते समय ध्यान रहे कि आपका सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में हो तथा पैर उत्तर या पश्चिम दिशा में हों।

PunjabKesari How should we sleep as per Vastu, Which site is best for sleeping as per Vastu, What is the healthiest direction to sleep, vastu sleeping direction east, sleeping direction as per vastu in hindi, head in west direction while sleeping

वैज्ञानिकों के अनुसार दो धनात्मक प्रवाह या दो ऋणात्मक प्रवाह जब आपस में मिलते हैं तो यह एक-दूसरे से दूर भागते हैं। यदि आप दक्षिण में पैर करके सोते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध होता है। दरअसल सौरमंडल की चुम्बकीय तरंगे, दक्षिण से उत्तर दिशा में चलती हैं। जब हम उत्तर दिशा में सिर करके सोते हैं तो ये तरंगे सिर से होते हुए पैरों की तरफ गुजर जाती हैं।
 
Acharya Pradiep Siingla
Astro-Numerologist & Vastu Consultant
pradiepsiingla@gmail.com

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!