Bhadrapada: आज से भाद्रपद आरंभ, आप भी बन सकते हैं रोडपति से करोड़पति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Aug, 2024 09:41 AM

bhadrapada month

आज से भाद्रपद का महीना आरंभ हो रहा है, जिसे लोक भाषा में भादों भी कहा जाता है। विद्वानों का कहना है इस माह में पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और पीले रंग का तिलक भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhadrapada 2024: आज से भाद्रपद का महीना आरंभ हो रहा है, जिसे लोक भाषा में भादों भी कहा जाता है। विद्वानों का कहना है इस माह में पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और पीले रंग का तिलक भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से तन और मन में सकारात्मकता बनी रहती है। भाद्र का अर्थ होता है जो कल्याण करे, भाद्रपद का अर्थ है भद्र यानी किसी भी कार्य के अच्छे नतीजे देने वाला। इस माह में व्रत-उपवास, नियम तथा निष्ठा को फॉलो किया जाता है। अपने द्वारा किए गए पापों का प्रायश्चित करने के लिए ये महीना सबसे बढ़िया है। ये महीना भावनाओं को पवित्र करने के लिए कारगर है। इस महीने में गणेश चतुर्थी, हरितालिका तीज, राधारानी और श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और कलंक चतुर्थी के पर्व मनाए जाते हैं। 

PunjabKesari Bhadrapada month

What should we not do in Bhadra month इस दौरान रोडपति से करोड़पति बनने के लिए करें ये काम
जो लोग एक माह के भीतर अपने घर में लड्डू गोपाल और शंख की स्थापना करते हैं, वे निश्चित तौर पर अपार धन और सम्पन्नता के स्वामी बनते हैं।

हर प्रकार की बाधा का नाश करने के लिए श्री कृष्ण के बाल रुप को पंचामृत से स्नान करवाकर चरणामृत ग्रहण करें।   

जो लोग संतान सुख से वंचित हैं, उन्हें लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए।

श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करना चाहिए, इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

सात्विक रहें।

PunjabKesari Bhadrapada month

Keep these things in mind in Bhadrapada भाद्रपद में इन बातों का रखें ध्यान
गुड़, तिल का तेल, नारियल का तेल, कच्ची वस्तुएं और दही न खाएं।

इस माह में रक्तचाप संबंधित रोग अधिक होते हैं इसलिए सतर्क रहें।

प्रतिदिन स्नान करें।

तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं और दीपक लगाएं।

PunjabKesari Bhadrapada month

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!