Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Nov, 2024 04:00 AM
भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है। हर भाई-बहन के लिए ये पर्व बहुत खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र और उसकी तरक्की की कामना करती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhai Dooj 2024: भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्यार को दर्शाता है। हर भाई-बहन के लिए ये पर्व बहुत खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र और उसकी तरक्की की कामना करती हैं। आज बात करेंगे राशिनुसार बहन अपने भाई को कौन सा तिलक लगाएं। ज्योतिष के अनुसार अगर आप अपने भाई को उनकी राशि के अनुसार तिलक करती हैं तो न केवल आपके भाई को बल्कि आपको भी लाभ प्राप्त होगा। तो चलिए जानते हैं भाई दूज पर भाई को कौन सा तिलक लगाना शुभ होता है।
सबसे पहले जानते हैं मेष राशि वालों की। जिन बहनों के भाई की मेष राशि है, उन्हें भाई दूज पर अपने भाई को लाल चंदन का तिलक करना चाहिए। इससे आपके भाई को सौभाग्य की प्राप्ति होगी और आपका रिश्ता और भी बहुत गहरा होगा।
वृष राशि के जातकों को सफेद चंदन का तिलक करना चाहिए। सफेद चंदन का तिलक करने से अपने भाई की संपत्ति में दिन दूगनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी।
मिथुन राशि वालों को अष्टगंध का तिलक करें। इससे आपके भाई धन में वृद्धि होगी। इसके अलावा आपके भी भाग्य में वृद्धि होगी।
कर्क और सिंह राशि वाले जातकों को उनकी बहने रोली का तिलक लगाकर उस पर चावल लगाएं क्योंकि चावल को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसा करने से आपके भाई के सौभाग्य में वृद्धि होगी।
कन्या राशि वालों को अष्टगंध का तिलक करना शुभ माना जाता है। अष्टगंध का तिलक करने से आपके भाई की वाणी में मधुरता आएगी। साथ ही हर कार्य में सफलता भी मिलेगी।
जिन बहनों के भाई की राशि तुला है। उनकी बहनें कुमकुम का तिलक करके उस पर दही लगा दें। इससे भाई के ऐश्वर्य में वृद्धि होगी और साथ ही आपको भी ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक राशि वालों को उनकी बहने सिंदूर का तिलक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई का क्रोध शांत होगा आपके भी अनिष्टों का नाश होगा।
ज्योतिष के अनुसार धनु राशि वालों को चंदन का तिलक करना बेहद फलदायी है। इसलिए बहने अपने भाई के जीवन की सभी सुख और सुविधाओं की प्राप्ति के लिए भाई को चंदन का तिलक अवश्य करें।
जिनकी राशि मकर हैं, उन्हें बहने हल्दी का तिलक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई की सभी समस्याएं दूर होगी और साथ ही कार्य में प्रगति के योग बनेंगे।
कुम्भ राशि: इस राशि के जातको को उनकी बहनें रोली का तिलक लगाएं। इससे आपके भाई का स्वास्थय ठीक रहेगा और परिवारिक जीवन में की जो छोटी-मोटी परेशानियां चल रही हैं वो भी समाप्त होंगी
जिन लोगों की राशि मीन है। ज्योतिष शास्त्र में उन्हें केसर का तिलक करना अत्यंत शुभ माना गया है। केसर का तिलक कार्यों में सफलता दिलाता है।