mahakumb

Bhalachandra Sankashti Chaturthi: आज इस तरह करें भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी की पूजा, विघ्नहर्ता हरेंगे सारे दुःख

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Mar, 2023 07:43 AM

bhalachandra sankashti chaturthi

हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। चैत्र महीने में पड़ने के कारण इसे भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। चंद्र दर्शन के बाद ही संकष्टी व्रत का समापन होता है। आज के दिन गणेश जी की षोडशोपचार विधि से पूजा करने का...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaitra Sankashti Chaturthi 2023: हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। चैत्र महीने में पड़ने के कारण इसे भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। चंद्र दर्शन के बाद ही संकष्टी व्रत का समापन होता है। आज के दिन गणेश जी की षोडशोपचार विधि से पूजा करने का विधान है। आज सच्चे मन से पूजा करने से गौरी पुत्र गणेश जल्द ही सारे दुःख हर लेते हैं और व्यक्ति को धन, वैभव और ऐश्वर्या का आशीर्वाद देते हैं।

PunjabKesari Bhalachandra Sankashti Chaturthi

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Bhalachandra Sankashti Chaturthi date and moonrise भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी तिथि एवं चंद्रोदय:
संकष्टी चतुर्थी प्रारंभः
09.42 पी.एम (मार्च 10, 2023)
संकष्टी चतुर्थी समाप्तः 10.05 पी.एम (मार्च 11, 2023)
चन्द्रोदयः 22.03 पी.एम

PunjabKesari Bhalachandra Sankashti Chaturthi

Chaitra Bhalachandra Sankashti Chaturthi Puja Method चैत्र भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि: व्रत करने का संकल्प लें और श्री गणेश के नाम से अपने दिन की शुरुआत करें। शाम को पूजा करते समय जहां पर आप पूजा करेंगे, उसके पास चौकी स्थापित करके लाल वस्त्र बिछाएं। इसी के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। गंगा जल का छिड़काव करने के बाद घी के दीपक जलाकर उनके सामने रख दें और विघ्नहर्ता के इस आह्वान मंत्र का जाप करें-

PunjabKesari Bhalachandra Sankashti Chaturthi

Mantra: गजाननं भूतगणादि सेवितम् कपित्थजम्बू फल चारू भक्षणम् उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम आगच्छ भगवन्देव स्थाने चात्र स्थिरो भव यावत्पूजा करिष्यामि तावत्वं सन्निधौ भव

कम से कम 11 माला इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन बहुत ही सुखमय हो जाएगा। उसके बाद गणेश जी को दूर्वा, पान, सुपारी, सिंदूर, रोली, अक्षत और इत्र अर्पित करें। प्रसाद के रूप में उनके प्रिय मोदक चढ़ाएं।

रात के समय चंद्रोदय होने पर चांदी या मिट्टी के पात्र को साफ जल से भर लें, उसमें दूध, अक्षत और सफेद फूल मिलाएं। दीप जलाकर चांद को अर्घ्य दें और इस मंत्र का जाप करें।

मंत्र- गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ 

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!