Edited By Prachi Sharma,Updated: 25 Aug, 2024 10:57 AM
भानु सप्तमी के दिन विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा करने का विधान है और आज 25 अगस्त को ये व्रत रखा जा रहा है। जीवन में खुशियां अगर गायब हो गईं है तो आज के दिन कुछ खास उपाय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhanu Saptami: भानु सप्तमी के दिन विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा करने का विधान है और आज 25 अगस्त को ये व्रत रखा जा रहा है। जीवन में खुशियां अगर गायब हो गईं है तो आज के दिन कुछ खास उपाय आपके जीवन से सारी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपका कोई बना बनाया काम बार-बार बिगड़ रहा है या फिर करियर में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा तो इन सब से निजात पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। आज इस आर्टिकल में बात करेंगे उन उपायों के बारे में।
Try these remedies today आज करें ये अचूक उपाय
यदि घर में कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है तो आज के दिन पानी में लाल फूल मिलकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए और उनके सामने बैठकर भगवान भास्कर से प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
अगर कोई छात्र पढ़ाई में एकाग्रता को बढ़ाना चाहता है तो आज के दिन सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।
ऐसा करने से सूर्य देव आपकी विद्या की शक्ति में बढ़ोतरी करेंगे।
घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज के दिन सबसे पहले एक सफ़ेद कपड़े में एक मुट्ठी चावल डाल कर पोटली बना दें। उसके बाद उस पोटली को सूर्यदेव की रोशनी में रख दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें इसे सिर्फ 20 मिनट ही रखें। उसके बाद इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की समस्या नहीं होगी।
संतान के करियर को लेकर चिंता बनी हुई है तो उसे दूर करने के लिए आज के दिन भगवान भास्कर को लाल फूल अर्पित करें और साथ में इस मंत्र का जाप करें।
‘ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं नमः।
ऐसा करने के बाद आपको अपने आप ही जीवन की परेशानी का हल मिलता हुआ नजर आएगा।
इसके अलावा ज्यादा उपाय व व्रत नहीं कर सकते तो ये मंत्र काफी लाभदायक हैं।
Mantras:
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।।