इस मंदिर में देवी काली को लगता है मदिरा का भोग

Edited By Jyoti,Updated: 22 Mar, 2019 11:41 AM

bhanwal mata temple at rajasthan

हम आपको ऐसे कई मंदिरों के बारे में बता चुके हैं, जिनके जुड़े ऐसे तथ्य हैं जो हैरानी का कारण हैं। आज भी हम आपके लिए एक ऐसा ही मंदिर लेकर आएं हैं जिससे जुड़ी बातें जानकर आप शायद दंग रह जाएंगे।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हम आपको ऐसे कई मंदिरों के बारे में बता चुके हैं, जिनके जुड़े ऐसे तथ्य हैं जो हैरानी का कारण हैं। आज भी हम आपके लिए एक ऐसा ही मंदिर लेकर आएं हैं जिससे जुड़ी बातें जानकर आप शायद दंग रह जाएंगे। आप ने से आज तक देवी के ऐसे बहुत से मंदिरों के बारे में सुना होगा जहां उन्हें अनेकों तरह के भोग लगाए जाते हैं। पंरतु क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मंदिर हैं जहां देवी मां को मदिरा का भोग लगता है। जी हां, ये जानने के बाद शायद आपकी हैरानी की कोई सीमा नहीं रहेगी। तो चलिए और इंतज़ार न करते हुए आपको बताते हैं कि ये मंदिर कहां स्थित है।
PunjabKesari, Bhanwal Mata Temple at Rajasthan, Bhanwal Mata, Maa Kali, Devi Brahmani
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के दुर्गा माता के प्राचीन भवाल माता मंदिर की, जिसे स्थानीय लोग भवाल माता को भुवाल व भंवाल कहते हैं। बता दें देवी का ये अद्भुत मंदिर नागौर जिले की रियां तहसील में स्थित है। इसके बारे में कहा जाता है कि ये अत्यंत अद्भुत और चमत्कारिक मंदिर है। लोक मान्यता है कि माता दुर्गा जिस भक्त पर प्रसन्न होती हैं, उससे ढाई प्याले मदिरा का भोग स्वीकार करती हैं। मंदिर में देवी के दो रूप विराजमान हैं, काली और ब्राह्मणी।
PunjabKesari, Bhanwal Mata Temple at Rajasthan, Bhanwal Mata, Maa Kali, Devi Brahmani
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि माता रानी के ये दोनों रूप स्वयं प्रकट हुए थे। मान्यता है कि ब्राह्मणी देवी को मिठाई का भोग अर्पित किया जाता है तो वहीं काली मां को मदिरा का भोग लगाया जाता है।
PunjabKesari, Bhanwal Mata Temple at Rajasthan, Bhanwal Mata, Maa Kali, Devi Brahmani
जब भक्त मंदिर में मदिरा लेकर आते हैं तो पुजारी उससे चांदी का प्याला भरते हैं इसके बाद वह देवी के होठों तक प्याला ले जाते हैं। कहते हैं इस दौरान देवी के मुख की ओर देखना मना होता है। जिस भक्त पर माता रानी अधिक प्रसन्न होती हैं उसकी मदिरा स्वीकार कर लेती हैं और प्याले में एक बूंद भी मदिरा शेष नहीं रहती है।
PunjabKesari, Bhanwal Mata Temple at Rajasthan, Bhanwal Mata, Maa Kali, Devi Brahmani
पौराणिक किंवदंतियों के अनुसार मंदिर के स्तान पर प्राचीन सम में विरान इलाका हुआ करता था। विक्रम संवत 1050 में डाकुओं का एक दल राजा की सेना से घिर गया था तब उन्होंने देवी का स्मरण किया था तो देवी की कृपा से राजा की सेना की दृष्टि बदल गई थी और उन्हें सभी डाकू भेड़ बकरी की तरह नजर आने लगे थे।
PunjabKesari, Bhanwal Mata Temple at Rajasthan, Bhanwal Mata, Maa Kali, Devi Brahmani
डाकुओं ने प्राणों की करने पर देवी को प्रसाद के रूप में मदिरा अर्पित की थी क्योंकि उस समय उनके पास उन्हें भेंट करने के लिए और कुछ नहीं था। परंतु हैरान कर देने वाली बात ये है कि माता ने पूरा मदिरा का प्याला स्वीकार कर लिया था जिसे देखकर सब डाकू आश्चर्यचकित हो गए थे। कहा जाता है कि इसके बाद से डाकुओं ने डकैती छोड़ दी थी। इसके बाद से ही देवी को मदिरा अर्पित करने की ये परंपरा निभाई जा रही है।
मोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी ! (VIDEO)
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!