mahakumb

साल में 2 बार यहां भीलट बाबा करते हैं प्रदेश में होने वाली गतिविधियों की भविष्यवाणी

Edited By Jyoti,Updated: 19 Oct, 2019 03:29 PM

bhilat baba bhavishyavani

आप ने बहुत से ऐसे ज्योतिषियों को देखा-सुना होगा जो तरह-तरह की भविष्यवाणी करते हैं। लोग इन महान ज्योतिषियों के पास अपने आने वाले कल में क्या होगा, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आप ने बहुत से ऐसे ज्योतिषियों को देखा-सुना होगा जो तरह-तरह की भविष्यवाणी करते हैं। लोग इन महान ज्योतिषियों के पास अपने आने वाले कल में क्या होगा, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, लाइफ में प्यार परवान चढ़ेगा, वैवाहिक जीवन कैसे बीतेगा आदि जैसी बातों पूछते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक ज्योतिष बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऐसी ही कुछ भविष्यवाणी करते हैं जो सच भी साबित होती है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के एक प्रसद्धि स्थल की जहां साल में 2 बार एक बाबा आकर भविष्यवाणी करते हैं।
Dharam, Bhilat baba, होशंगाबाद भीलट बाबा, Bhilat Dev, भीलट देव, भीलट बाबा भविष्यवाणी, Bhilat baba Prediction, Bhilat baba bhavishyavani
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक प्रसिद्ध स्थान है जिसे भीलट देव के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है जहां साल में दो बार एक बाबा द्वारा भविष्यवाणी करते हैं। इनकी भविष्यवाणी को सुनने के लिए हज़ारों की संख्या में बाबा के भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं। मान्यताओं के अनुसार इन बाबा को भीलट देव के नाम से भी जाना जाता है। गजेंद्र राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक यहां चैत्र की चौदस और नवरात्रि की सप्तमी पर हर 6 माह के लिए भीलट बाबा, पड़िहार दर्वेश्वर महाराज के माध्यम से आते हैं और भविष्यवाणी करते हैं।
Dharam, Bhilat baba, होशंगाबाद भीलट बाबा, Bhilat Dev, भीलट देव, भीलट बाबा भविष्यवाणी, Bhilat baba Prediction, Bhilat baba bhavishyavani
जिससे सुनने के लिए हज़ारों की संख्या में भीलट बाबा के भक्त यहां पहुंचते हैं। लेकिन भीलट बाबा मंदिर समिति और प्रसाशन की उदासीनता के चलते भक्त बाबा की भविष्यवाणी नही सुन पाते हैं। क्योंकि यहां अच्छी क्वालिटी के साउंड की न तो समिति उचित व्यवस्था करती है न ही प्रशासन के द्वारा करवाई जाती है। जिसके चलते भीलट बाबा के भक्त अच्छे से भविष्यवाणी सुन नहीं पाते।
Dharam, Bhilat baba, होशंगाबाद भीलट बाबा, Bhilat Dev, भीलट देव, भीलट बाबा भविष्यवाणी, Bhilat baba Prediction, Bhilat baba bhavishyavani
भीलट बाबा के भक्तों का मानना है कि जो भक्त भीलट बाबा की भविष्यवाणी सुनने आते हैं मंदिर समिति सहित प्रशासन को इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। आपको बता दे कि इस वर्ष भीलट बाबा ने भविष्यवाणी की है कि गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा, राजनीतिक में उठा पटक चलती रहेगी। एक दो महीने मनुष्य पर संकट रहेगा। लेकिन गौ सेवा सहित दान धर्म करने से मनुष्य के संकट टल जाएंगे।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!