Bhimrao Ramji Ambedkar Story: डॉ. अम्बेडकर के मन में पुस्तक प्रेम की ऐसी लग्न, हर बच्चे के अंदर जगा देगी पढ़ाई की इच्छा

Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Jul, 2024 11:44 AM

bhimrao ramji ambedkar story

एक बार डॉ. भीमराव अम्बेडकर उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए। वहां वह सादा खाना खाते और सादे कपड़े पहनते थे। इस प्रकार जो बचत होती उससे वह अपने के लिए पुस्तकें खरीदते।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक बार डॉ. भीमराव अम्बेडकर उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए। वहां वह सादा खाना खाते और सादे कपड़े पहनते थे। इस प्रकार जो बचत होती उससे वह अपने के लिए पुस्तकें खरीदते।

एक बार उन्हें अर्थशास्त्र की एक पुस्तक की बड़ी आवश्यकता थी। चूंकि पुस्तकों की दुकान पर उसकी कीमत इतनी अधिक थी कि वह खरीद नहीं सकते थे, इसलिए वह पुरानी किताबों की स्टॉल पर पहुंचे। वहां वह पुस्तक देख उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। जेब के सारे पैसे देकर उन्होंने पुस्तक खरीद ली। 

PunjabKesari Bhimrao Ramji Ambedkar Story
पुस्तक पढ़ते हुए रोज की तरह वह होटल में खाने की मेज पर बैठ गए। 

किताब से नजरें हटाकर जैसे ही उन्होंने मेज की तरफ देखा तो बैरा खाने की प्लेट लिए खड़ा था। तभी उन्हें ध्यान आया कि जेब  तो खाली है।

PunjabKesari Bhimrao Ramji Ambedkar Story

वह फौरन खड़े हो गए और बैरे से बोले,  “माफ करना भाई ! मुझे ध्यान ही नहीं रहा। आज मेरा व्रत है।” होटल से निकल कर वह अपने कमरे में आए और एक सप्ताह तक केवल डबल रोटी खाकर गुजारा करते रहे, क्योंकि एक सप्ताह के भोजन के पैसे तो किताब खरीदने में खर्च हो गए थे।
 

PunjabKesari Bhimrao Ramji Ambedkar Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!