Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Dec, 2022 08:33 AM
श्री वृंदावन धाम में ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में भक्त आॉफ बिहारी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bihar panchami 2022: श्री वृंदावन धाम में ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस उपलक्ष्य में श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी श्री राजू गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में भक्त आॉफ बिहारी जी परिवार
के सदस्यों द्वारा श्री धाम वृंदावन में ठाकुर जी का प्राकट्य उत्सव 28 नवंबर 2022 को बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस महोत्सव में जहां भारत के कोने-कोने से आए भक्तों ने श्री बांके बिहारी मंदिर को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया,
वहीं उन्होंने श्री निधिवन में सुबह के 4 बजे दीपोत्सव भी किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उसके बाद भक्त आॉफ बिहारी जी परिवार के सदस्यों के द्वारा सोहनी सेवा, रंगोली सेवा, प्रसाद वितरण एवं
स्वामी श्री हरिदास जु महाराज जी की भव्य आरती की गई।
राजभोग आरती के बाद मंदिर में ठाकुर जी को बधाई देने आए भक्तों को लड्डू प्रसाद एवं खिलौने प्रसाद के रूप में दिए गए।
श्री राजू गोस्वामी जी बताते हैं की इस पूरे महोत्सव में भक्त आॉफ बिहारी जी परिवार के सदस्य बड़ी ही श्रद्धा भाव से शामिल हुए
और बिहारी जी के जन्म महोत्सव का खूब आनंद लिया।